किसान यूनियन भाकियू भानु में शामिल हुए 200 से अधिक किसान

किसान यूनियन भाकियू भानु में शामिल हुए 200 से अधिक किसान

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर:– अनिल वर्मा

स्थान – लक्सर

लक्सर के गनोली गांव में किसान यूनियन भाकियू भानु की मासिक पंचायत आयोजित की गई। जिसमें भाकियू भानु के राष्ट्रीय महासचिव नितिन नीलू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है। वही इस दौरान पंचायत में संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया साथ ही सुभाष चौधरी को प्रदेश संगठन की जिम्मेदारी दी गई।

सुभाष चौधरी के साथ 200 से अधिक किसानों ने भारतीय भानु की सदस्यता ली है। आपको बता दे लक्सर क्षेत्र के गंनौली गांव में आज भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत आयोजित की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव नितिन चौधरी उर्फ नीलू ने कहा कि सरकार किसानो की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार द्वारा अभी तक किसानों के गन्ने का मूल्य भी घोषित नहीं किया गया है।

वही अभी तक बाढ़ग्रस्त किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा भी नहीं मिल पाया है। जिसकी वजह से किसानों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन किसानों को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होने देगा। इस मौके पर उन्होंने संगठन के कार्यकर्ता सुभाष चौधरी को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा लगभग ढाई सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उससे वह कभी भी पीछे नहीं हटेंगे।