उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – अरविन्द थपलियाल
स्थान – बड़कोट (उत्तरकाशी)
उत्तरकाशी के रवांई घाटी में मंगसीर बग्वाल के पर्व के दिन घाटी के गैर बनाल क्षेत्र में राजा रघुनाथ मंदिर प्रांगण में देश की सबसे लम्बी मशाल साठी और पानसाई थोक के सानिध्य में जलाई गयी। बता दें कि रवांई घाटी में यह देवलांग की परपंरा सदियों पुरानी है और यह परपंरा लोक संस्कृति और तांदी नृत्य व जुमलों सहित विभिन्न विधाओं के रूप में मनाई जाने वाली लोक संस्कृति है जो आज उत्तरकाशी जिले के रवांई घाटी में अभी हमारी संस्कृति जिंदा है।
बता दें रवांई घाटी का देवलांग मेला प्रसिद्ध मेला और और एक लम्बे देवदार वृक्ष को खड़ा किया जाता है और साठी पानसाई थोक उस पर आग लगाकर जलातें और राजा रघुनाथ की गाथा को गातें हैं।
रवांई घाटी का देवलांग मेला यमुना घाटी के बनाल क्षेत्र के लगभग 70गांव का यह पौराणिक मेला और यह मेला राजकीय मेला घोषित है लेकिन इस पौराणिक सांस्कृति मेलें में उत्तराखंड सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं पंहुचा जिससे लोगों ने नाराजगी जरूर व्यक्त किया लेकिन लोगों के भीतर अपनी पौराणिक संस्कृति के प्रति उत्साह जरूर था।