हिम क्रीड़ा स्थली औली में जबरदस्त हिमपात

हिम क्रीड़ा स्थली औली में जबरदस्त हिमपात

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – संजय कुंवर

स्थान – औली (जोशीमठ)

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते ही सही आखिर कार विंटर डेस्टिनेशन औली में आज बर्फबारी हो गई,जिससे आने वाले विंटर क्रिसमस पर्व सहित 31फ़स्ट और नव वर्ष में औली का प्लान बनाने वाले पर्यटकों को जरूर राहत मिली है, तो बर्फबारी के चलते अन्य वाहनों के औली की तरफ नही जाने पर पर्यटकों ने शाम को जिप्सी के जरिए औली पहुंच कर बर्फ मैं खूब एंजॉय किया है.

वहीं दूसरी तरफ हिम क्रीड़ा स्थली औली में ये बर्फबारी यहां शीतकालीन पर्यटन से अपना कारोबार चलाने वाले दुकानदारों,ढाबा लॉज, होटल संचालकों,होम स्टे कारोबारियो और स्कीइंग पैकेज चलाने वाले स्थानीय एडवेंचर ट्रैवल टूर ऑपरेटरों के साथ साथ स्नो स्कीइंग सिखाने वाले प्रशिक्षक गाइडों के लिए भी सकारात्मक संदेश लेकर आई है.

ये बर्फबारी,औली में होटल कारोबार चलाने वाले रविंद्र कंडारी,प्रमोद सिंह, दिनेश भट्ट, सुभाष पंवार भी इस पश्चिमी विक्षोव की बर्फबारी से खासे उत्साहित नजर आए है उनका कहना था कि बर्दबारी जितनी भी हुई है बस इसी तरह इस माह में वेस्टर्न डिस्टरबेंस आता रहे तो औली जोशीमठ का शीतकालीन पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर वापस लौट सकता है,उन्होंने पर्यटकों से निसंकोच होकर औली में आने और बर्फ मैं लुफ्त उठाने के लिए बैग पैक करने की अपील की है.