नौका संचालक संघ ने कोली ढेक में पर्यटकों के लिए सुविधाए बढ़ाने की मांग पर्यटन विभाग से करी

नौका संचालक संघ ने कोली ढेक में पर्यटकों के लिए सुविधाए बढ़ाने की मांग पर्यटन विभाग से करी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

स्थान -:लोहाघाट

चंपावत जिले के लोहाघाट के प्रसिद्ध कोली ढेक झील में पर्यटको की तादाद लगातार बढ़ते जा रही है देश के दूर-दूर शहरों से लोग वोटिंग के लिए कोली ढेक झील पहुंच रहे हैं लेकिन पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कोई भी कार्य झील क्षेत्र में नहीं किया गया है

सोमवार को नौका संचालक संघ अध्यक्ष प्रकाश ढेक वह उपाध्यक्ष विनोद ढेक ने प्रशासन व पर्यटन विभाग से झील में जल्द पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार करने की मांग उठाई है उन्होंने कहा झील क्षेत्र में अभी तक विभाग के द्वारा शौचालय का निर्माण तक नहीं कराया गया है जिस कारण महिला पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ना ही पर्यटकों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था करी गई है

झील क्षेत्र में साफ सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं है ना ही पर्यटकों के लिए खाने पीने के लिए रेस्टोरेंट खोला गया है नौका संचालकों ने कहा जब तक पर्यटकों को झील क्षेत्र में सुविधाए नहीं दी जाएंगे तो पर्यटक कैसे आएंगे उन्होंने कहा कोली ढेक झील पर्यटन के क्षेत्र में चंपावत जिले की रीड की हड्डी मानी जाती है पर सुविधाओं के अभाव के चलते यहां आकर पर्यटकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है नौका संचालकों ने प्रशासन को पर्यटन विभाग से झील में जल्द से जल्द सुविधाओं का विस्तार करने की मांग करी है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री धामी जिले को पर्यटन का हब बनाने की मुहिम में जुटे हैं पर विभागीय उदासीनता के कारण जिले मे पर्यटक को पंख नहीं लग पा रहे हैं सिर्फ कागजों में चंपावत जिला पर्यटन का हब बनते जा रहा है उन्होने कहा पर्यटकों के बैठने के लिए भी कोली ढेक ग्राम प्रधान सबरजान के द्वारा वेंच लगवाई गई है

पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटकों के बैठने के लिए बैंच तक नहीं लगवाई गई है वही झील को जाने वाली सड़क पूरी तरह बदल हो चुकी है कई दुपहिया वाहन चालक रपट कर उसमें घायल हो चुके हैं इस मौके पर रोहित ढेक, मोहम्मद कलीम, निर्मल ढेके,दीपक फर्त्याल, मनीष देव , गिरीश ढेक आदि नौका संचालक मौजूद रहे