उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर-सचिन कुमार।
स्थान – देहरादून
कल इन्वेस्टर समिट की शुरुआत होने जा रही है.. यह इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम 2 दिन का होगा।.. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी का 10 बजकर 20 मिनट पर भारतीय सैन्य अकादमी के हेलीपैड पर आगमन होगा। साथ ही मुख्यमंत्री और राज्यपाल उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिसंबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वह सम्मेलन में करीब ढाई से तीन घंटे देश और दुनिया के उद्योगपतियों के साथ रहेंगे।
निवेशक सम्मेलन के पहले दिन चार प्रमुख सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान देश के छह प्रमुख उद्योगपतियों का भी संबोधन होगा, जो उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में अपना विजन रखेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी का 10 बजकर 20 मिनट पर भारतीय सैन्य अकादमी के हेलीपैड पर आगमन होगा। वहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल उनका स्वागत करेंगे।
वहां से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित मुख्य आयोजन स्थल वन अनुसंधान संस्थान के बीच करीब एक किमी की दूरी तक मानव श्रृंखला के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच पीएम का स्वागत होगा। पीएम साढ़े दस बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।कल से इन्वेस्टर समिट की शुरुआत होने जा रही है। इसी पर बात करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा उत्तराखंड राज्य विकास लिए यह एक ऐतिहासिक इन्वेस्टर समिट होने वाला है।इस इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। ढाई से 3 घंटे वह यहां रहेंगे। देश विदेश से आने वाले उद्योगपति भी यहां भाग लेंगे।उत्तराखंड में होने वाले इनवेस्टर समिट को लेकर कांग्रेस क्या कह रही है आईए जानते हैंकांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा जोशी ने कहा सरकार की अच्छी पहल है …इन्वेस्टर सबमिट होना चाहिए।
उत्तराखंड प्रदेश में उद्योग आना चाहिए रोजगार के साधन उपलब्ध होने चाहिए। किसानों के रॉ मटेरियल का अच्छा दाम मिलना चाहिए, पर्वतीय क्षेत्र के जो उत्पाद है उनको भी सही दाम उपलब्ध होना मथुरादास जोशी ने कहा 2018 का जो इन्वेस्टर सबमिट हुआ था भाजपा सरकार ने अनेक अनेक रोड शो किए थे अभी तक उसका क्या हुआ?