चंपावत: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर जनजाति गांव में लगा विधिक जागरूकता का शिविर

चंपावत: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर जनजाति गांव में लगा विधिक जागरूकता का शिविर

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट

स्थान-चंपावत

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत द्वारा जनपद चंपावत के तहसील टनकपुर के अंतर्गत दूरस्थ चंपावत जिले के एकमात्र अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र ख़िरद्वारी में माननीय अध्यक्ष/जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत श्रीमती कहकशा खान की अध्यक्षता में एक बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में जनपद चंपावत के विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाकर प्रतिभाग कर अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनी गई, कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में कई विभागों ……द्वारा स्टाल लगा कर ग्रामीणों को सरकार द्वारा उनके लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
सिविर में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत श्रीमती कहकशा खान द्वारा कंबल एवं वृद्ध जनों को छडी वितरित की गई

साथ ही बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित की गयी। उक्त बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में एसडीएम सदर सौरभ असवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंपावत श्री अरुण वोहरा, सिविल जज सिनियर डिवीजन चंपावत हेमंत सिंह राणा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,चंपावत श्रीमती शिवानी पसबोल, सिविल जज जूनियर डिवीजन चंपावत जहाँ आरा, अधिवक्तागण, जिला न्यायालय चंपावत के कर्मचारियों व पीएलवी के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

वही ग्रामीणों के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उनके गांव में शिविर लगाने व समस्याओं का समाधान करने के लिए धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम का संचालन जिला शासकीय अधिवक्ता भास्कर मुरारी का रहा