चंपावत जिले में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड का लोकप्रिय पर्व इगास

चंपावत जिले में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड का लोकप्रिय पर्व इगास

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान -लोहाघाट

गुरुवार के उत्तराखंड के लोक पर्व को इगास को सीएम धामी के चंपावत जिले में काफी धूमधाम से मनाया गया जहां लोहाघाट के रामलीला मैदान में एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के दिशा निर्देश व पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कर क्षेत्र वासियों को इगास पर्व की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के दौरान गौ वंश की पूजा अर्चना कर पकवान खिलाए तथा मसाल जलाकर खेल का आयोजन किया गया जीवन मेहता के संचालन में हुए कार्यक्रम में लोक कला दर्पण लोहाघाट के दलनायक भैरव राय के निर्देश पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी वहीं झोड़ा गायन में एसडीएम रिंकू बिष्ट ,ईओ प्रियंका रैकवाल ,एसओ सुरेंद्र कोरंगा ,पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा व पूर्व पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा आदि के द्वारा प्रतिभा किया गया

वहीं एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया राज्य सरकार के निर्देश पर इगास को भव्य तौर पर मनाया गया है उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं वही सभी लोगों ने इगास का जमकर आनंद लिया वही चंपावत में भी धूमधाम से मनाया गया ईगास पर्व। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक पर्व इगास को प्रदेश भर में वृहद स्तर पर आयोजित किये जाने को लेकर सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया था।

जिसके तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चंपावत के गोरलचौड मैदान में सांस्कृतिक दलों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान जनपद के गौरल चौड़ मैदान चंपावत, रामलीला मैदान लोहाघाट तथा गांधी मैदान टनकपुर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों के माध्यम से इगास पर्व को धूमधाम से मनाया गया।