जोशीमठ: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस

जोशीमठ: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोर्ट,,संजय कुंवर

स्थान-जोशीमठ

महा निदेशक उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवम प्रोध्योधिकी परिषद् द्वारा सूबे के समस्त जिलों में विद्यालयी शिक्षा विभाग के तहत देश भर के प्रतिभाशाली बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर 31वीं ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है,

इसके अंतर्गत आज जोशीमठ छेत्र के विद्यालयों हेतु राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ के सभागार में आज बुधवार 22 नवंबर को 31वीं ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया, महेंद्र सिंह पंवार वरिष्ट प्रवक्ता जीआईसी जोशीमठ की अध्यक्षता में ब्लॉक कॉर्डिनेटर ललित कुमार राणा की देखरेख में मां शारदा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में सीमांत छेत्र जोशीमठ के दूरस्थ विद्यालयों और नगर छेत्र के विद्यालयों के जूनियर और सीनियर केटीगिटी में 68 बाल वैज्ञानिकों ने सीमित समय और संसाधनों के साथ “अपने ईको सिस्टम को जानो” थीम पर अपनी परियोजनाओं को निर्णायको के समक्ष प्रस्तुत किया,

जिसमे सीनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के बाल वैज्ञानिक छाए रहे,कु० स्नेहलता समूह ने सीनियर केटीगरी में जहां प्रथम स्थान हासिल किया तो प्रिंशी पांडे,समूह और कु०सिद्धिका समूह ने क्रमश दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया, जूनियर वर्ग में भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के बाल वैज्ञानिकों के समूह स्वर्णम पाण्डे ग्रुप, ने पहला स्थान तो कु०श्रद्धा ग्रुप राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज जोशिमठ ने दूसरा और कु०हयात राजीव अभिनव विद्यालय जोशीमठ ने तीसरा स्तन हासिल किया,दरअसल प्रदेश के बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के संचार और निरंतरता के दृष्टिगत इस वर्ष भी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत जिला स्तर पर बाल वैज्ञानिक अपनी परियोजना को विभिन्न उप विषयों पर प्रस्तुत करेंगे और इसी विज्ञान कांग्रेस से 16बाल वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मे प्रतिभाग करना है,

बता दें की राष्ट्रीय विज्ञान प्रोध्योधिकि एवम संचार परिषद,भारत सरकार, के तत्वाधान में देश में निरंतर 30वर्षो से राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन करा रही है, इस अवसर पर कार्यक्रम के सह समन्वयक पंकज नौटियाल,प्रेम सिंह रावत सहित विभिन्न विद्यालयों से आए मार्ग दर्शक शिक्षक/निर्णायक गण अनुज कपरवांण, देवेंद्र सिंह रावत,बिंदु कुंवर,अनूप नेगी, श्रीमती सोनी,कु०दीप्ति, हरेंद्र नेगी,शशांक, वीरेंद्र आर्य आदि ने सहयोग प्रदान किया,