चंपावत:12 साल बाद भी नहीं सुधरी पडासो शेरा सड़क की हालत युवाओं का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन मुख्यमंत्री के जिले में सड़कों की हालत बदहाल

चंपावत:12 साल बाद भी नहीं सुधरी पडासो शेरा सड़क की हालत युवाओं का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन मुख्यमंत्री के जिले में सड़कों की हालत बदहाल

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान: चंपावत

चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक की पीएमजीएसवाई की कायरखोली पड़ासोसेरा सड़क की दशा 12 साल के बाद भी नहीं सुधर सकी है लगता है विभाग किसी जानलेवा दुर्घटना का इंतजार कर रहा है

सड़क की इस दशा पर क्षेत्रीय युवाओं में काफी आक्रोश है आज युवाओं के द्वारा प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया गया तथा डीएम चम्पावत से सड़क में डामरीकरण तथा सड़क को लोक निर्माण विभाग के हैंडओवर करने तथा सड़क में डामरीकरण और नाली निर्माण शीघ्र करने की मांग की है डामरीकरण व नाली निर्माण की मांग कर रहे है

पडासो शेरा गांव के युवा कृष्ण अधिकारी ,मोहन सिंह अधिकारी, नारायण अधिकारी ,निर्मल अधिकारी ,दिनेश गोस्वामी ,बिक्रम अधिकारी लोगो का कहना है कि पीएमजीएसवाई से कई बार सड़क में डामरीकरण तथा नाली निर्माण करने तथा लोक निर्माण विभाग के हैंडओवर करने हेतु निवेदन किया गया पर विभाग के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया युवाओं ने कहा 2012 /13 में कायरखोली पड़ासो सेरा सड़क में पीएमजीएसवाई सड़क का कार्य कर रही पर सड़क की हालत बुरी तरह से बदहाल हो चुकी है सड़क में वर्षों से डामरीकरण का कार्य तक नहीं किया गया है

ग्रामीण जान हथेली पर रखकर यात्रा करने को मजबूर है नालियां बंद होने से बरसात का पानी गांव में घुसकर ग्रामीणों की भूमि का कटान कर रहा है युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुहार लगाते हुए गांव की सड़क की समस्या का हल करने की मांग करी है युवाओं ने कहा क्षेत्र में खेल मैदान ना होने के कारण युवाओं को अपनी भरती की तैयारी के लिए इसी उबड़ खाबड़ रोड में दौड़ना पड़ रहा है जिस कारण उनकी तैयारी भी प्रभावित हो रही है ग्रामीण सड़क में डामरीकरण की मांग करते-करते थक चुके हैं पर सुध लेने वाला कोई नहीं है कुल मिलाकर मुख्यमंत्री के जिले में सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है कोई भी अधिकारी जनता की समस्या सुनने व समाधान करने को तैयार नहीं है