लोहाघाट: बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

लोहाघाट: बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:लोहाघाट

लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र की बरसों से बदहाल पड़ी सीमावर्ती रोसाल मटियानी सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर क्षेत्र के आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को मटियानी के क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश सिंह के नेतृत्व में सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश सिंह व भारतीय किसान यूनियन के जिला कोषाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे ने बताया पिछले कई वर्षों से सीमांत सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं

कई जगह सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो चुकी है इस बदहाल सड़क में ग्रामीण रोज जान हथेली में रखकर यात्रा करने को मजबूर है पर सुनने वाला कोई नहीं है उन्होंने कहा कई बार विभागीय अधिकारियों से सड़क में डामरीकरण की मांग करी गई पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है तथा तहसील दिवस में भी इस बार इस मांग को डीएम चंपावत के सामने रखा गया है क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश सिंह व पांडे ने कहा सड़क में दुर्घटनाओं का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है यात्रा करने के दौरान यात्रियों को हर वक्त दुर्घटना का भय सताता रहता है इसके अलावा बीमार व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल आने-जाने में कई दिक्कतें होती हैं

उन्होंने कहा संबंधित विभाग सुनने तक को तैयार नहीं है सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ भेदभाव किया जा रहा है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सोए पड़े हैं वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द सड़क में डामरीकरण नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग आंदोलन के लिए मजबूर होंगे और इसका असर 2024 लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है प्रदर्शन करने में नवीन सामंत, वीरेंद्र सामंत, बहादुर बोरा ,हिम्मत राम ,केदार राम ,राहुल ,विक्रम दीवान राम आदि ग्रामीण शामिल रहे