देहरादून : 22 नम्बर से होगा डोईवाला चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

देहरादून : 22 नम्बर से होगा डोईवाला चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-ब्यूरो रिपोट

स्थान-डोईवाला

डोईवाला स्थित सरकारी चीनी मिल का पराई सत्र 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर मिल प्रशासन पूरी तरह तैयारीयों में जुट गया है।


बता दें कि मिल प्रशासन ने इस बार गन्ना पेराई का लक्ष्य लगभग 30 लाख कुंतल रखा है। साथ ही सभी गन्ना सेंटरों को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। पेराई सत्र को लेकर मिल के ईडी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पेराई सत्र का उदघाटन गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा करेंगे, जिसमें डोईवाला विधायक भी उपस्थित रहेंगे।

साथ ही कहा कि पिछले सत्र के मुकाबले किसानों को चीनी मिल के अंदर ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें किसान भवन व कैंटीन जैसी सुविधाएं किसानों को पहली बार मिलने जा रही है,

साथ ही सभी तोल कांटों के ऑनलाइन होने की वजह से भी किसानों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। वहीं उन्होंने किसानों से गन्ने को साफ सुथरा व जड़ गोला रहित मिल में पहुंचाने की भी अपील की है।