चंपावत : धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व

चंपावत : धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट

स्थान-चंपावत

चंपावत जिले में मंगलवार को गोवर्धन पर्व को धूमधाम से मनाया गया जिले के चंपावत ,लोहाघाट , टनकपुर, पाटी, बाराकोट में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के द्वारा गोवर्धन पूजा का पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया।

नगर और ग्रामीण इलाकों में गौवंश की पूजा.अर्चना कर उन्हें विशेष पकवान खिलाएं गए। गायों को फूलों की माला पहना कर गोवंश के संरक्षण का संकल्प लिया गया। वही गुमदेश के मड़पसोली गौसेवाधाम में पंडित शंकर दत्त पांडे के नेतृत्व में
गौशालाओं की विशेष साफ सफाई के बाद गौवंश को नहला धुलाकर कर उन्हें विशेष पकवान दिए गए।

कई जगह लोगों ने मुख्य द्वार पर गोबर की लिपाई की और गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति बनाई। भगवान को विभिन्न पकवानों का भोग लगाकर पूजा अर्चना की। इस परंपरा को लोगों ने कायम रखा।गांवों में पशुपालकों ने पर्व को धूमधाम से मनाया।

वही चंपावत जिले की तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता शांभवी मुरारी ने क्षेत्र वासियों को गोवर्धन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा यह पर्व हमें गौ सेवा के साथ साथ प्रकृति संरक्षण का संदेश भी देता है वहीं सामाजिक कार्यकर्ता भैय्यू बोहरा व बलवंत गिरी के द्वारा गौ सदन में जाकर गौ बंसो की पूजा अर्चना कर चारे की व्यवस्था करी तथा संचालक शंकर दत्त पांडे के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना करी तथा लोगों से भी गोवंश की सेवा करने की अपील करी