प्रेम गिरी जी महाराज,की छड़ी यात्रा

प्रेम गिरी जी महाराज,की छड़ी यात्रा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-संजय कुंवर

स्थान-जोशीमठ

बद्रीनाथ धाम सहित जोशीमठ ज्योतिर्मठ में साधु संतों की आमद बढ़ती जा रही है, इस बीच श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा के जोशीमठ मुख्यालय पहुंचने पर ज्योतिष पीठ ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद,

मठ प्रबंधक स्वामी विष्णु प्रियानंद जी महाराज ने सभी साधु संतों का पुष्पा वर्षा के साथ स्वागत किया।

इसके बाद छड़ी यात्रा को अपनी अगुवाई में लेकर सभी साधु महात्मा ने पौराणिक नरसिंह नव दुर्गा मंदिर के दर्शन किए, वापसी में नटराज चौक पर अपने उद्बोधन में आशीर्वचन देकर सभी साधु संतों ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार और उत्तराखण्ड के विकास को लेकर निकाली जा रही हैये धार्मिक यात्रा, यह यात्रा वर्षो पूर्व बंद हो गई थी, लेकिन तत्कालीन त्रिवेन्द्र रावत की सरकार में पुनः इस छड़ी यात्रा को शुरू किया गया था

वहीं नागा सन्यासियों और श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ छड़ी के प्रमुख महंत और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अध्यक्ष प्रेम गिरी के नेतृत्व में निकल रही छड़ी यात्रा उत्तराखण्ड के विकास और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को लेकर निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य जगदगुरू शंकराचार्य के लक्ष्य को पूरा करना है।

उन्होंने कहा कि जगदगुरू शंकराचार्य ने उत्तराखण्ड में जिन स्थानों पर मठ-मंदिरों का निर्माण किया, उन धार्मिक स्थलों का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही सनातन धर्म की रक्षा को लेकर छड़ी यात्रा निकाली जा रही है, उन्होंने कहा कि छड़ी यात्रा ओम पर्वत से होने के बाद पुनः हरिद्वार में जाकर समाप्त होगी।