उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोट -रिपोर्ट मनीष
स्थान -पिथौरागढ़
रामलीला मैदान मै जिला प्रशासन के द्वारा राज्य स्थापना दिवस का आयोजन तो कर दिया सरकारी स्टॉल भी लगा दिये गये टेंट कुर्सियां भी लगा दी गयी लेकिन जनता को बुलाना हि भूल गये ,

ये नाजरा सायद् कुछ ये हि कहानी बया कर रहा हैँ, आप देख सकते है की 2 pm बज चुके है ना हि जनता है ना हि कोई जिम्मेदार अधिकारीगण , अधिकारीयो की ये लापरवाही की भेट चढ़ा राज्य स्थापना दिवस का कर्यक्रम, वही राज्य आंदोलन् करी गोविंद सिंह महर का कहना है

की जिस उत्तराखंड की स्थापना के लिए हमने अपनी जान तक दे दी लेकिन आज इस आयोजन को देखते हुए लग रहा की जिम्मेदार लोग उत्तराखंड स्थापना दिवस का माखोल उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैँ , उन्होंने अपनी नम आँखो से प्रशासन से निवेदन तक कर डाला की अगले साल से कृपया उत्तराखंड स्थापना दिवस का कार्यक्रम ना कराया जाए,

जिला प्रशासन के द्वारा ना हि किसी प्रतिनिधि को इन कर्यक्रमों की सूचना दी गयी ना कर किसी उत्तराखंड आंदोलनकार्यो को बुलाया गया, उनके द्वारा उत्तराखंड आंदोलन मै अपना सब कुछ निचावर कर दिया

लेकिन इन्हो उन्हे सूचना देने की जेहमत उठाना तक लाजमी नहीं समझा , ना हि खुद कार्यक्रम मै भाग लिया ये कही ना कही उत्तराखंड आंदोलन का मजाक उड़ाना हैँ

