जल जीवन मिशन के तहत किए कार्यों की जांच की मांग को लेकर पूर्व प्रमुख कलेक्ट परिसर में दिया,धरना

जल जीवन मिशन के तहत किए कार्यों की जांच की मांग को लेकर पूर्व प्रमुख कलेक्ट परिसर में दिया,धरना

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-संदीप कुमार

स्थान-चमोली

विकासखंड नंदानगर घाट के ग्राम पंचायत बूरा में जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों की जांच किए जाने की मांग को लेकर घाट ब्लॉक के पूर्व प्रमुख सुंदरी देवी ने प्रशासन के खिलाफ कलेक्ट परिसर गोपेश्वर में धरना दिया ।

उन्होंने कहा कि जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को पूर्व में भी जल जीवन मिशन के तहत हुए अनियमितता को लेकर पत्र प्रेषित किया गया था मगर उसमें अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिसमें निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी । उन्होंने जल जीवन मिशन के तहतग्राम पंचायत बूरा के 5 तोकों में भारी अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है ।उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा जिस जगह मेरे परिवार का घरेलू संयोजन दिखाया गया है , उस तोक में उनका कोई मकान है ही नहीं और ना हीउन्होंने गांव में कोई संयोजन ले रखा है

जिसका शपथ पत्र भी उनके द्वारा प्रस्तुत किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह योजना केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है और विभाग के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अपने चहते ठेकेदारों को ठेका दिया जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए। ग्राम पंचायत बूरा में जल जीवन मिशन के तहत पांच तोको में किए गए कार्यों की जांच को लेकर वह धरना दे रही है ।
तिमदो तोक, धरभूका तोक, माल् ढूंगा तोक, तिया तोक ,घोपीना तोक में भारी अनियमताएं की गई है। वहीं पूर्व प्रमुख ने विभाग के एई पर धमकाने और अभद्र व्यवहार का आरोप भी लगाया है


वह दूसरे ओर ठेकेदार का प्रतिनिधिमंडल में भी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर जांच की उचित कार्रवाई की मांग की है। इस बार जब संबंधित विभाग के एक्शन वी के जैन से जानकारी जाननी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया।