रेडियोलाजिस्ट के लंबे अवकाश में जाने से अल्ट्रासाउंड कक्ष में लटके ताले, क्षेत्रों से आई गर्भवती महिलाओं को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

रेडियोलाजिस्ट के लंबे अवकाश में जाने से अल्ट्रासाउंड कक्ष में लटके ताले, क्षेत्रों से आई गर्भवती महिलाओं को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट

स्थान-लोहाघाट

उप जिला अस्पताल लोहाघाट में रेडियोलाजिस्ट के लंबे अवकाश में जाने से अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताले लटक गए हैं।

अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताले लटकने और सेवा ठप होने से दूर दराज क्षेत्रों से आई गर्भवती महिलाओं को निराश होकर लौटना पड़ा। जनप्रतिनिधियों ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग उठाई। उपजिला चिकित्सालय में तैनात रेडियोलाजिस्ट के 15 दिन के अवकाश में जाने के बाद यहां अल्ट्रासाउंड सेवा ठप पड़ गई है। सोमवार को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के आई पंचेश्वर क्षेत्र की गर्भवती महिला अनीता देवी, कमला देवी, पाटी क्षेत्र से आई विमला देवी, आशा देवी, बाराकोट से आई निर्मला, देवकी आदि ने कहा कि वह सुबह से ही अस्पताल में अल्ट्रासाउंड होने की उम्मींद में बैठी हुई थी, उन्हें लोहाघाट अस्पताल में डॉक्टर न होने की सूचना किसी ने नहीं दी थी।

मजबूरन उन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल चंपावत की दौड़ लगानी पड़ी। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा कि रेडियोलाजिस्ट के छुट्टी पर जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। वर्मा ने कहा कि इस बारे में वह सीएमओ से वार्ता कर ली गई है। उपजिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि रेडियोलाजिस्ट डॉ. सोनाली मल्होत्रा 15 दिन की छुट्टी पर गयी हैं। इधर सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल का कहना है कि चंपावत के रेडियोलॉजिस्ट डॉ.प्रदीप बिष्ट को सप्ताह में दो दिन लोहाघाट में अल्ट्रासाउंड करने के लिए आदेशित कर दिया गया है।

मालूम लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा हफ्ते में मात्र तीन दिन ही अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं दूर-दूर क्षेत्र से आने वाले मरीजों व गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं लोगों ने सीएमओ चंपावत से अस्पताल में हफ्ते में पूरे दिन अल्ट्रासाउंड सेवा सुचारु करने की मांग करी है वहीं सीएमओ चंपावत का कहना है रेडियोलॉजिस्ट के आंखों में परेशानी है जिस कारण वे हफ्ते में तीन दिन ही अल्ट्रासाउंड कर पाती है