रानीखेत के समीप ग्राम पंचायत मल्ला विशुवा में समुदाय विशेष की महिला को भूमि आबंटन किये जाने से ग्रामीणों में रोष

रानीखेत के समीप ग्राम पंचायत मल्ला विशुवा में समुदाय विशेष की महिला को भूमि आबंटन किये जाने से ग्रामीणों में रोष

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर – संजय जोशी

स्थान रानीखेत

नगर के समीप ग्राम पंचायत मल्ला विशुवा में समुदाय विशेष की महिला को आवंटित ग्रांट भूमि की स्वीकृति निरस्त किए जाने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में कहा गया कि कि ग्राम पंचायत मल्ला विशुवा में सुश्री सम्मोनिशा पुत्री नूर मोहम्मद गनियाद्योली को एक नाली भूमि स्वीकृत की गई है।यह भूमि ग्रामीणों के नाप भूमि के मिलान पर है

और इस भूमि पर आज़ादी पू्र्व से‌ ही ग्राम वासियों का सामूहिक हक रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि एक ओर शासन -प्रशासन द्वारा लैंड जेहाद को लेकर सख्ती दिखाई जाती रही है वहीं ग्राम पंचायत में समुदाय विशेष को भूमि का आवंटन संदेहास्पद है। कहा कि आवेदन कर्ता को उसके मूल ग्राम नदुली पाली में भूमि आवंटित की जाए । और ग्राम पंचायत विशुवा में स्थानीय दिव्यांगों को भूमि आवंटित की जाए।

ज्ञापन में ग्राम पंचायत की भूमि आवंटन को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की गई है। व्यापार मंडल के पूर्व नगर महामंत्री व सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष पंत ने कहा कि विशेष समुदाय की महिला को जमीन आबंटन करना दुर्भाग्यपूर्ण है, किन परिस्थितियों में किन अधिकारियों द्वारा इस तरह का संरक्षण दिया जा रहा है उनकी जांच होनी चाहिए। उहोंने कहा कि पिछले 20 सालों मैं रानीखेत , मजखाली, चिलियानौला और आस पास की डेमोग्राफी चेंज करने की कोशिशों के तहत जितने भी जमीनों और मकानों को खरीदा या बेचा गया

और इसमें प्रशासन का कौन कौन व्यक्ति लिप्त है सबकी जांच होनी चाहिए ।संयुक्त मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में ईश्वर दत्त जोशी, रमेश जोशी, मदनमोहन जोशी, दीनदयाल जोशी , शामिल थे।