ग्वाढ़, रुद्रनाथ ट्रैक रूट पर मार्ग भटकने के चलते 16अक्टूबर से लापता,यूपी आगरा के एक युवा ट्रैकर श्रेयश का अब तक नहीं चला पता

ग्वाढ़, रुद्रनाथ ट्रैक रूट पर मार्ग भटकने के चलते 16अक्टूबर से लापता,यूपी आगरा के एक युवा ट्रैकर श्रेयश का अब तक नहीं चला पता

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-संजय कुंवर

स्थान-चमोली

चमोली जिला मुख्यालय के ग्वाढ़, रुद्रनाथ ट्रैक रूट पर मार्ग भटकने के चलते 16अक्टूबर से लापता यूपी आगरा के एक युवा ट्रैकर श्रेयश का अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है,एसडीआरएफ, पुलिस,डॉग स्क्वायड सहित स्थानीय लोगों द्वारा लगातार रुद्रनाथ ट्रैक रूट पर खोजबीन की गई

और चप्पे चप्पे पर रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका,श्रेयश के परिजन भी इसबीच सगर गांव में डेरा डाले हुए थे, आप इन तस्वीरों में देख सकते है सगर/ ग्वाड़ गांव से ऊपर रुद्रनाथ ट्रैक रूट पर फैला घना जंगल इसी इलाके के बीच से पंच केदार में एक भगवान रुद्रनाथ के दर्शन करने अकेले ट्रैकिंग पर निकला श्रेयश कहीं गुम हो गया, जो आधा माह बीतने पर भी नही मिल सका है, जबकि अब रुद्रनाथ धाम के भी कपाट शीतकाल के लिए 18अक्टूबर को बन्द हो गए है, ऐसे में श्रेयश को सकुशल ढूंढना अब रेस्क्यू दल को काफी मुश्किल हो गया है, दरअसल यूपी के आगरा खतेना निवासी युवा श्रेयश तीर्थयात्रा पर आया था। जो 14 दिन पूर्व रुद्रनाथ पैदल मार्ग पर कहीं लापता हो गया है। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि चमोली पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, वन विभाग और डाॅग स्कवाॅड सहित लोकल चरवाहों की टीमें युवक की खोजबीन में जुटी रही। शनिवार तक स्थानीय युवकों ने भी लापता युवक की खोजबीन शुरू की लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में हताश होकर अब तक श्रेयश के लौटने की उम्मीद में सगर गांव में डेरा जमाए परिजनों ने भी हिम्मत हार कर वापस जाने का मन बना लिया है,


बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा लोहामंडी, खतेना निवासी श्रेयश पुत्र भगवान दास अपने गुरु सुखपाल सिंह (52) पुत्र चंद किरण, गुमावाला, सोलपुर, पिरान कलियर, हरिद्वार के साथ तीर्थयात्रा पर आया था। जहां 16 अक्तूबर को श्रेयश अपने गुरु को सगर गांव के एक लॉज में छोड़कर रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा पर ट्रैकिंग कर निकल पड़ा। लेकिन देर शाम तक भी उसके न लौटने पर सुखपाल सिंह ने 112 पर काॅल कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद से पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, वन विभाग और डाॅग स्क्वाॅड की टीमें युवक की पैदल मार्ग पर खोजबीन करते रहे |


खोज और बचाव टीम की ओर से ड्रोन की मदद से भी खोजबीन की गई। लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। ऐसे में अब स्थानीय युवकों ने टीम बनाकर खोज और बचाओ अभियान शुरु किया। युवकों की टीम श्रेयश की खोजबीन के लिये स्थानीय चरवाहों और पैदल मार्ग की जानकारी रखने वाले ग्रामीणों का सहयोग लिया। वहीं थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला के मार्ग दर्शन में खोजबीन टीम को सगर गांव से रवाना किया गया था जो खाली हाथ वापस आ गई है, अबतक किसी भी तरह का कोई सुराग हाथ नहीं लगने से स्थानीय सगर, ग्वाड गांव के लोग भी अचंभित है कि आखिर श्रेयश कहां गुम हो गया है,वहीं बेटे की तलाश में गोपेश्वर सगर गांव में डेरा डाले हताश श्रेयश के परिजन फिलहाल सगर गांव से वापस लौट गए है,