अष्टमी पर्व पर 12 गांव के देव डांगरो के निकले जत्थे

अष्टमी पर्व पर 12 गांव के देव डांगरो के निकले जत्थे

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट

स्थान-लोहाघाट

12 गांवों के देव डांगरों ने ऋषेश्वर मंदिर किया पर्व स्नान। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देव डांगरो के दर्शन किया।
अष्टमी के पर्व पर ऋषेश्वर मंदिर लोहाघाट में 12 गांवों से आए देवडांगरों ने स्नान कर श्रद्धालूओं को आशीर्वाद दिया। विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने ऋषेश्वर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर मनौतियां मांगी।

रविवार को अष्ठमी के पर्व पर दोपहर बाद बनीगांव, कलीगांव, सिरमोली, रायकोट, डेंसली, रायनगर चौड़ी, बंदेलाढेक, कोलीढेक, तल्लाखतेड़ा, ईडा़कोट, भुमलाई, गंगनौला से देव डांगर बारी बारी से ऋषेश्वर मंदिर लोहाघाट पहुंचे।

जहां उन्होंने पवित्र सूर्य कुंड में स्नान किया। देव जत्थों के मंदिर में पहुंचने पर पूरा ऋषेश्वर परिसर लोक देवताओं की जै जैकार से गुंजायमान हो उठा।