उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-ऐजाज हुसैन
स्थान-लालकुआँ
रेलवे द्वारा अचानक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने से एक बार फिर से लालकुआँ में हड़कंप मच गया है।
बृहस्पतिवार को रेलवे विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन को साथ लेकर लालकुआँ की बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में जाकर नपाई शुरू कर दी। संभावना जताई जा रही है, कि रेलवे अब स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर दर्जनों पक्के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई में जुटेगा। लालकुआँ तहसीलदार मनीषा बिष्ट व कोतवाल डीआर वर्मा के साथ दर्जनों पुलिस और रेल कर्मी बंगाली कॉलोनी पहुंचे और उन्होंने वहां बने पक्के मकानों की नपाई तथा नोटिस बांटने की कार्यवाही शुरू कर दी, जिससे कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया, और आक्रोशित लोग रेलवे अधिकारियों पर बिफर पड़े।
लोगों का कहना था कि 50 से अधिक वर्षों से वह लोग कॉलोनी में निवास कर रहे हैं और रेलवे द्वारा पूर्व में अपनी चाहर दीवारी बनाकर डिमार्केशन भी कर दिया गया है। इसके बावजूद उनके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई करना पूरी तरह अनुचित और गैर कानूनी है। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि जिस भूमि की रेलवे द्वारा नपाई की जा रही है वह रेलवे की भूमि नहीं है।
बताते चले कि रेल विभाग द्वारा इससे पूर्व दशकों से बसी लालकुआँ की नगीना कॉलोनी और रेलवे स्टेशन के सामने स्थित धर्म कांटे को अतिक्रमण बताते हुए पूरी से ध्वस्त किया जा चुका है। ऐसे में अब रेल विभाग द्वारा अचानक बंगाली कॉलोनी की नपाई तथा लोगों को नोटिस दिए जाने की कार्रवाई से कॉलोनी के बाशिंदों में हड़कंप मचा हुआ है, और उन्हें अपने घर तोड़े जाने का डर सता रहा है।