उत्तराखंड – यहां बाईकों की आमने सामने की भिड़ंत, दो की मौत

उत्तराखंड – यहां बाईकों की आमने सामने की भिड़ंत, दो की मौत

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – ब्यूरो रिपोट

स्थान – उधम सिंह नगर

राष्ट्रीय राजमार्ग में चीनी मिल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी। दोनों बाइकों में तीन सवारों में से दो की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीसरा सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर रेफर कर दिया।

रविवार की सायं चीनी मिल के पास सरकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में दो बाइक आमने-सामने टकरा गयी। सरकड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम धामी ने बताया कि पीलीभीत से सितारगंज की ओर आ रही बाइक में सुखदेव सिंह (28) पुत्र राममनोरथ निवासी बघनेरा, अमरिया जिला पीलीभीत सवार थे।

जबकि नवाबगंज बरेली की ओर जा रही बाइक में भगवान दास ( 30) पुत्र राम पाल निवासी ग्राम कुल्हड़िया, नवाबगंज और रिंकू (18) पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी प्रेमपुरी, नवाबगंज, बरेली सवार थे। बाइकों की टक्कर में सुखदेव सिंह व भगवानदास ने मौके पर दम तोड़ दिया।सामुदायिक अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

जबकि रिंकू को गम्भीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। सुखदेव के भाई सत्यदेव ने बताया कि सुखदेव कम्बाइन चलाता है। वह शक्तिफार्म क्षेत्र में कम्बाइन चलाने आया था। सुखदेव का एक पुत्र व एक पुत्री है। सूचना मिलते ही सूखदेव की परिवाजन अस्पताल पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है जबकि भगवान दास के परिजनों को पुलिस ने सूचना भेजी है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया है।