उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट
स्थान-लोहाघाट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित लोहाघाट दौरे को देखते हुए प्रशासन लोहाघाट नगर का कायाकल्प करने में रात दिन जुटा हुआ है | पूरे नगर में जटायु मशीनों के द्वारा सफाई करी जा रही है |
वर्षों से एनएच किनारे जिन झाड़ियां का कटान तक नहीं हुआ था, क्रेन की मदद से झाड़ियां काटी जा रही है | एनएच में बने डेंजर जोनों में क्रश बैरियर व सुरक्षा दीवारें बन रही है, तथा पूरे नगर को पेंटिंग व होल्डिंग्स के जरिए चमकाया जा रहा है | बदहाल पड़े पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों के सरकारी गेस्ट हाउसो की भी मरम्मत कर रंग रोगन लगाकर चमकाया जा रहा है ,सैकड़ो मजदूर, अधिकारी व कर्मचारी पीएम मोदी के दौरे को लेकर आइटीबीपी से लेकर मायावती आश्रम तक नगर को चमकाने में जुटे हुए हैं |
पीएम के दौरे से मजदूर वर्ग को भी रोजगार मिल रहा है | जिस कारण वह काफी खुश हैं, और पीएम मोदी को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं | वही लोहाघाट नगरवासी पीएम मोदी के दौरे से काफी उत्साहित हैं लोगों का कहना है, पहली बार लोहाघाट की धरती में प्रधानमंत्री के कदम पड़ रहे हैं | पूरे क्षेत्र के लोग पीएम मोदी का स्वागत करेंगे लोगों ने कहा अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहाघाट आते हैं | तो विधानसभा के लिए कुछ न कुछ बड़ी सौगात अपनी झोली से देकर ही जाएंगे | वहीं लोगों का कहना है, साल दो साल में इसी तरह नगर में भी वीवीआईपी मूवमेंट होना चाहि, ताकि पूरे क्षेत्र का इसी तरह कायाकल्प हो सके, और नगर स्वच्छ रहे सड़के अच्छी बनती रहें लोगों का यह भी कहना है | विभागों की लापरवाही के चलते लोहाघाट क्षेत्र मे सड़कों में जगह-जगह गड्ढे नजर आना ,नालियों का बंद होना, जगह झाड़ियां ,कूड़े के ढेर आम बात थी |
इसका संज्ञान कहने के बावजूद भी संबंधित विभागों के द्वारा नहीं लिया जाता था | लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के आने की धमक से ही पूरे नगर का कायाकल्प हो रहा है | लोगों ने कहा जिन जगहों में बरसों से सफाई नहीं हुई, उन स्थानों में भी सफाई करी जा रही है, जिसके लिए पूरे क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं | और पूरे क्षेत्र की जनता पीएम के स्वागत के लिए तैयार खड़ी है | मालूम हो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती आ रहे है |