जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित बहुल गांवों में पांच विकास योजनाओं के निर्माण पर डीएम के रोक के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है

जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित बहुल गांवों में पांच विकास योजनाओं के निर्माण पर डीएम के रोक के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान -जागेश्वर

जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित बहुल गांवों में पांच विकास योजनाओं के निर्माण पर डीएम के रोक के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा और डीएम अल्मोड़ा पर कड़ी टिप्पणी कर नोटिस जारी किए हैं। हाईकोर्ट की कार्रवाई के बाद अनुसूचित बहुल गांवों में डीएम और विधायक के खिलाफ नाराजगी बनी है।

स्थानीय ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी विधायक मोहन सिंह मेहरा के विरोध में उत्तर आए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही विरोध के बाद जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी। जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि शासनादेश के बावजूद गुपचुप तरीके से टेंडर कराए गए।

उन्होंने कहा कि मामले में अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। इस बारे में अधिकारियों और जिलाधिकारी से चर्चा की जाएगी और सवाल पूछे जाएंगे।