सीएम धामी के आश्वासन के बाद किसानों का धरना हुआ स्थगित, मांग बरकरार

सीएम धामी के आश्वासन के बाद किसानों का धरना हुआ स्थगित, मांग बरकरार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-दीपक अधिकारी

स्थान-हल्द्वानी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर लौटे युवा किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आज हल्द्वानी के बुध पार्क में अपने आंदोलन स्थल में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चार बिंदुओं पर वार्ता हुई है

और मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि हल्द्वानी और रामनगर तहसील में पूर्व की भांति व्यवस्था जारी रहेगी और एक कमेटी बनाकर अगले 6 महीने के भीतर रेरा के नियमों में किस तरह शीथलीकरण किया जाए उस पर निर्णय लिया जाएगा इसके अलावा जमीनों की खरीद और बिक्री पूर्व की भांति जारी रहेगी, वहीं किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित जोशी ने कहा कि हमने सरकार को 5 अक्टूबर तक समय देते हुए अपना धरना स्थगित किया हैं

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत का धन्यवाद अदा किया कि उन्होंने एक सेतु की तरह काम करते हुए किसानों की समस्याओं को सुना और उसका समाधान किया।