छापा मारने गई आबकारी विभाग की टीम को स्थानीय लोगों ने घेरा, महिला ने दरोगा को जड़ा तमाचा

छापा मारने गई आबकारी विभाग की टीम को स्थानीय लोगों ने घेरा, महिला ने दरोगा को जड़ा तमाचा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान -देहरादून

विकासनगर के एक गांव की दुकान में छापा मारने गई आबकारी विभाग की टीम में साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला ने आबकारी विभाग की टीम पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए दरोगा के थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

छापा मारने गई आबकारी विभाग की टीम का घेराव

मामला विकासनगर के गुडरिच गांव का है। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास एक दुकान में फास्ट फूड की आड़ में अवैध तरीके से देशी शराब बेची जा रही थी। सूचना पर आबकारी की टीम बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे के आसपास दुकान में छापा मारने पहुंची। टीम के सदस्यों ने दुकान में तलाशी लेना शरू किया।

महिला ने जड़ा दरोगा के थप्पड़

दुकानदार धमेंद्र और उनकी पत्नी चांदनी ने आबकारी टीम का विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने आबकारी विभाग की टीम पर बेवजह परेशान करने और पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए उपनिरीक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इतना ही नहीं गुस्साई महिला ने आबकारी उपनिरीक्षक को थप्पड़ तक जड़ दिया।

आरोपित दंपति को हिरासत में लिया

टीम के सदस्यों ने घटना की जानकारी आबकारी निरीक्षक को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह आबकारी उपनिरीक्षक के साथ अन्य सदस्यों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने आरोपी दंपती को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दंपति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।