उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोर्टर-भगवान सिंह
स्थान- पौड़ी गढ़वाल
मंडल मुख्यालय पौड़ी में पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ आज बारिश के मौसम के बीच एनएच का जेसीबी गरीबों की दो जून की रोटी के जुगाड़ खोखों पर आपदा बन गरज उठा! जिसके तहत जेसीबी के माध्यम से 34 खोखों को ज़मीदोज़ किया गया।हालांकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने से पहले ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण को स्वयं ही हटाना शुरू कर दिया था,
लेकिन इस दौरान कुछ महिला व्यवसायियों ने जेसीबी के आगे खड़े होकर विरोध जताया, इस दौरान उनके प्रशासन के साथ काफी तीखी नोकझोंक भी हुयी। प्रशासन की ओर से महिला पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया और बाद में महिला पुलिस द्वारा अतिक्रमण स्थल से हटा दिया गया। इसके बाद अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की और पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुर्व में नगरपालिका परिषद पौड़ी और समाज कल्याण विभाग द्वारा अवैध रूप से निर्मित 34 खोखों ज़मीदोज़ कर दिया गया।
हालांकि व्यापारियों ने उन्हें नगर पालिका द्वारा अन्यत्र विस्थापित करने की माँग भी की गयी,जिसपर इन छोटे गरीब व्यवसायियों को अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है और वे बेरोजगार हो गये हैं।अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही के दौरान एसडीम के नेतृत्व में राजस्व प्रशासन,पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद तथा एनएच विभाग की टीमें मौके पर मौजूद रहीं।