विशालकाय अजगर का रेस्क्यू

विशालकाय अजगर का रेस्क्यू

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-सतपाल धानिया

स्थान -विकासनगर

विकास नगर में एक विशालकाय अजगर को देखकर इलाके में दहशत फैल गई, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।तस्वीरों में जरा इस अजगर को देखिए, इतना विशालकाय अजगर शायद ही कभी आपने देखा होगा, जिसकी नजर भी इस अजगर पर पड़ी उसका पसीना ही छूट गया।तस्वीरें विकासनगर के आसन बैराज की हैं, जहां ये विशालकाय अजगर हैंडिल के चैनल गेट की छत पर लटका हुआ था।

अजगर को देखते ही बैराज क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया, अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अपने लाव- लश्कर के साथ मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया । इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जल विद्युत निगम की टीम केआलावा आसन कंजरवेशन रिजर्ववन प्रभाग चकराता के वन दरोगा प्रदीप सक्सेना भी अपनी टीम के साथ इस पूरे रेस्क्यू अभियान में शामिल रहे । सांप पकड़ने के एक्सपर्ट आदिल मिर्जा जब अजगर के बेहद करीब थे

देखिए कैसे यह विशालकाय अजगर नहर के पानी में कूद जाता है, लेकिन वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद अजगर का सकुशल रेस्क्यू कर लिया।रेस्क्यू के बाद वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने तकरीबन 10 फीट लंबे और 45 किलो से भी ज्यादा वजनी इस विशालकाय अजगर को उसके असली घर यानी घने जंगल में छोड़ दिया , अजगर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली