कूड़ा डंपिंग जोन से गंगा को प्रदूषित होने का बड़ा खतरा

कूड़ा डंपिंग जोन से गंगा को प्रदूषित होने का बड़ा खतरा

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – दीपक नोटियाल   
स्थान – उत्तरकाशी        

उत्तरकाशी शहर के प्रवेशद्वार पर स्थित कूडा डंपिंग जोन में हजारों टन कूडा इकठ्ठा होने से मां गंगा को प्रदूषित होने का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि मानसून सीजन शुरू होने वाला है और इस डंपिंग जोन के ऊपर तांवाखानी से बरसाती पानी इकट्ठा होकर यहाँ पर नाले के रूप बहता है|

यह स्थान माँ गंगा के तट से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है जिसके कारण यहाँ से कूडा नाले के साथ बहकर सीधे गंगा नदी मे मिल जाता है| जिसके कारण गंगा मे प्रदूषण बढने का खतरा बढ़ गया है साथ ही इस कूडे के कारण आसपास के इलाके मे भयंकर दुर्गन्ध फैल रखी है |

जिससे लोगों के बीमार होने का खतरा भी बना हुआ है, वैकल्पिक रूप से बनाए गए| इस डंपिंग जोन मे हजारों टन कूडा जमा हो चुका है| जिस पर अपर जिला अधिकारी तीर्थ पाल सिंह ने कहा कि नगरपालिका को यहाँ से कूडा हटवाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है| मानसून आने से पहले यहाँ से कूडा हटाया जायेगा|

वहीं नगरपालिका उत्तरकाशी के मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी बलवंत सिंह का कहना है कि यहाँ से कूडा हटाने के लिए टृक यूनियन से बात चल रही है | जल्दी ही यहाँ पर अतिरिक्त टृकों को लगाया जायेगा ताकि मानसून आने से पहले यहाँ से ये कूडा हटाया जा सके पर अब देखना ये है कि नगरपालिका एवं जिला प्रशासन मानसून आने से पहले कामयाब होते हैं या नही  |