गोपाल दत्त को सरकार से नहीं मिली कोई मदद,ठोकरें खाने को मजबूर

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- गोविन्द रावत

स्थान- अल्मोडा

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम पंचायत भिन्ने गांव के गोपाल दत्त अपने दोनों पैर से विक्लांग है। गोपाल दत्त का कहना है कि 2015 से प्रघानमंत्री कार्यालय को पत्र भेज रहा हूं। लेकिन 2015 से केन्द्र सरकार से मुझे कोई मदद तक नहीं मिली। प्रघानमंत्री कार्यालय को कई बार डाक चुका हूं। लेकिन मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मुझे प्रघानमंत्री कार्यालय से पत्र प्राप्त हुआ। कि आपका पत्र उत्तराखंड सरकार को भेज दिया है। लेकिन मुझे केन्द्र व राज्य सरकार से अभी तक कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई।

मैंने अपनी 57 पन्ने की जीवन कथा केन्द्र सरकार भेजी। सांसद अजय टम्टा, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विघायक महेश जीना द्वारा उत्तराखंड सरकार को पत्र भेजा कोई मदद नहीं मिली।गोपाल दत्त सरकार सहायता के लिए दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। जब मीडिया इनकी परेशानी को देखा सोचा वह एक अर्थिक संकट की घड़ी से गुजर रहे है। मगर गोपाल दत्त 2015 सरकार से मदद आश लगाए बैठे हैं। लेकिन इनकी आर्थिक स्थिति को देख कर किसी भी जनप्रतिनिधि की मदद करना मुनासिब नहीं समझा। फिलहाल राज्य व केन्द्र में भाजपा सरकार इन्हें सरकार कब तक सहायता करती बड़ा कठिन है।