मुनिकीरेती में राफ्टिंग गाइड और ट्रेनर ने गंगा में डूब रहे पर्यटक की जान बचाई

मुनिकीरेती में राफ्टिंग गाइड और ट्रेनर ने गंगा में डूब रहे पर्यटक की जान बचाई

स्थान – मुनिकीरेती
ब्यूरो रिपोर्ट

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के इको-टूरिज्म जोन के युसूफ बीच पर शनिवार को एक पर्यटक गंगा में डूबने की घटना में फंस गया। मौके पर मौजूद राफ्टिंग गाइडों के ट्रेनर विपिन शर्मा और एक अन्य गाइड ने मिलकर पर्यटक की जान बचा ली

जानकारी के अनुसार, गुड़गांव निवासी अविनाश अपने दोस्तों के साथ शिवपुरी घूमने आए थे। सभी दोस्त युसूफ बीच पर नहाने के लिए गए।

अचानक अविनाश का पैर फिसला और वह गंगा में डूबने लगा। इस दौरान वह बेहोश हो गया और उसके साथ आए अन्य लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे।

इसी दौरान राफ्टिंग गाइडों को ट्रेनिंग दे रहे विपिन शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक गाइड की मदद से रस्सी फेंककर पर्यटक को गंगा से बाहर निकाला। राफ्टिंग गाइड ने भी गंगा में छलांग लगाकर बचाव में योगदान दिया।

पर्यटक को बाहर निकालने के बाद विपिन शर्मा और अन्य गाइडों ने सीपीआर देकर उसे बचाया। इस दौरान अन्य दो-तीन गाइड भी मौके पर आए और मिलकर पर्यटक की जान बचाने में योगदान दिया।

यह पूरी घटना विपिन शर्मा के हेलमेट में लगे गोप्रो कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गाइड और ट्रेनर ने साहस और तेजी से काम किया।

जान बचाने के बाद पर्यटक के साथी भावुक होकर रोते नजर आए और उन्होंने गाइडों और ट्रेनर को धन्यवाद दिया। विपिन शर्मा ने बताया कि पर्यटक को तुरंत 108 आपातकालीन एंबुलेंस में बैठाकर ऋषिकेश अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार किया गया।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रशिक्षित राफ्टिंग गाइड और ट्रेनर समय पर कार्रवाई कर जीवन रक्षक बन सकते हैं, और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और सतर्कता का कितना महत्व है।