
स्थान – ऋषिकेश
ब्यूरो रिपोर्ट
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र आज एक बार फिर पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया। यह स्थिति राज्य की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक प्रदर्शन के कारण बनी, जिसमें सैकड़ों लोग विधायक रेणु बिष्ट के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे।


पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदर्शनकारी जानकी सेतु की पार्किंग में एकत्रित हुए। इसके बाद नारेबाजी के साथ जुलूस निकालकर लक्ष्मण झूला थाने पहुंचे। प्रदर्शनकारी पूरे मार्ग में “न्याय दो, अंकिता को न्याय दो” के नारे लगाते रहे।


प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि हत्याकांड के दौरान गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसॉर्ट पर सबसे पहले विधायक रेणु बिष्ट पहुंचीं और उन्होंने सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से रिसॉर्ट में बुलडोजर चलवाने का आदेश दिया।


उन्होंने यह भी कहा कि इस गंभीर मामले में आज तक विधायक के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। साथ ही वीआईपी के नाम का उजागर न होना राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।

सरकार ने भले ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की हो, लेकिन सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराने में ढिलाई इसे लेकर लोगों के संदेह को और बढ़ा रही है।

प्रदर्शनकारी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। उनका उद्देश्य केवल राज्य की एक बेटी को न्याय दिलाना है और इसके लिए वे बार-बार सड़कों पर उतर रहे हैं।

असमिता की लड़ाई लड़ने के लिए यह प्रदर्शन जारी रहेगा और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से आग्रह किया है कि उनकी दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई शुरू की जाए।
मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकार अनुज कुमार ने बताया कि लोगों ने कुछ मांगों को लेकर तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी और कानून के तहत उचित कदम उठाए जाएंगे।

