मुनिकीरेती में पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार, डेढ़ लाख की चरस बरामद

मुनिकीरेती में पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार, डेढ़ लाख की चरस बरामद

स्थान – मुनिकीरेती
ब्यूरो रिपोर्ट

एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुनिकीरेती थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम को बड़ी सफलता मिली है।

टीम ने नशे का एक सौदागर गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से करीब 843 ग्राम चरस, एक मोबाइल और चार हजार रुपए नकद बरामद किए गए। बरामद चरस की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के आदेशानुसार टिहरी जेल भेज दिया। गौरतलब है कि आरोपी को जेल भेजने के दौरान पुलिस को भारी बारिश और बर्फबारी जैसी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते दिन भारी बारिश के बीच पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बस से उतरकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चरस बरामद हुई।

आरोपी की पहचान साधु उर्फ सुनील, निवासी पानीपत, हरियाणा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पानीपत निवासी श्याम लाल के कहने पर उत्तरकाशी निवासी महेश से चरस लेकर आया था, जिसे पानीपत में बेचना था। पुलिस ने श्याम लाल और महेश को भी मुकदमे में आरोपी बनाया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में जेल की हवा खा चुका है।此次 कार्रवाई से मुनिकीरेती पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है।