
स्थान – पौड़ी (कोटद्वार)
ब्यूरो रिपोर्ट
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कोटद्वार स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया।


यह कार्यक्रम चार दिवसीय मेले के समापन अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्य रूप से प्रतिमा का अनावरण किया।


इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से क्षेत्रवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है।


उन्होंने यह भी बताया कि सांस्कृतिक पर्यटन के विस्तार से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु कई नई घोषणाएं कीं, जिससे क्षेत्रवासियों में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने सम्राट भरत की प्रतिमा का अनावरण देखकर आस्था और गर्व व्यक्त किया।

इस अवसर पर चार दिवसीय मेले का आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने और स्थानीय पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया ग


