
रिपोर्ट – राजू सहगल
लोकेशन – किच्छा/रुद्रपुर
उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पार्षद पुत्र सौरभ बेहड़ पर रविवार शाम अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में सौरभ बेहड़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र से पार्षद सौरभ बेहड़ एक विवाद को सुलझाने के लिए घर से आवास विकास चौकी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन-चार नकाबपोश युवकों ने उनकी स्कूटी को गिरा दिया और उन पर ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।


घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी भाग चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।


सूचना पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, महापौर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सहित कई जनप्रतिनिधि और समर्थक अस्पताल पहुंचे। वहीं एसपी मणिकांत मिश्रा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

महापौर विकास शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर मोबाइल फोन के माध्यम से किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कराई। मुख्यमंत्री ने फोन पर घटना का संज्ञान लेते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।


एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।


पार्षद पर हमला करने वाले बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने जांच तेज करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल सौरभ बेहड़ की हालत गंभीर बनी हुई है और क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

