बेकाबू डंपर का कहर, मासूम की मौत, दंपत्ति गंभीर

बेकाबू डंपर का कहर, मासूम की मौत, दंपत्ति गंभीर

स्थान : लक्सर
ब्यूरो रिपोर्ट

अनियंत्रित डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति और उनके तीन वर्षीय मासूम पुत्र को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे से गुस्साए लोगों ने डंपर चालक को घेरकर पकड़ लिया और शेखपुरी गांव के पास हाइवे जाम कर दिया।

आक्रोशित भीड़ ने चालक की जमकर धुनाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालने और आरोपी चालक को हिरासत में लेने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस वाहन से चालक को छुड़ा लिया।

भीड़ ने आरोपी चालक और डंपर मालिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। साथ ही क्षेत्र में भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग भी उठाई गई। हालात बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस और पीएसी बल को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।