
स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था का उत्साह ऐसा रहा कि सुबह से ही हर की पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। 18 जनवरी 2026 को हर की पैड़ी पर श्रद्धा, भक्ति और विश्वास का अनोखा संगम देखने को मिला।


प्रातःकाल से ही श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हर की पैड़ी सहित अन्य घाटों पर पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु स्नान व्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, वहीं भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए व्यापक इंतजाम किए गए।


पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से गंगा स्नान कराकर उनके गंतव्य की ओर रवाना करने के लिए सुगम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती गई। प्रमुख स्नान घाटों, संपर्क मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल लगातार निगरानी करता रहा।


मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के दौरान बीडीएस टीम द्वारा भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सतर्कता बरती गई।

जनपद में वीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस-प्रशासन के लिए मौनी अमावस्या का स्नान पर्व सकुशल संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती रहा, जिसे प्रशासन ने सफलतापूर्वक संभाला। हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें और व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग करें।

श्रद्धालुओं की आस्था, प्रशासन की मुस्तैदी और पुलिस की सतर्कता के चलते मौनी अमावस्या का पावन स्नान पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ।


