चकराता में गुलदार ने मचाया आतंक, खरोड़ा गांव में बकरियों की मौत

स्थान : देहरादून (चकराता)
ब्यूरो रिपोर्ट

चकराता क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार की सक्रियता ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है। खरोड़ा गांव के डाकरा में देर रात गुलदार ने एक छानी में घुसकर एक दर्जन से अधिक बकरियों को मार डाला।

सुबह जब ग्रामीण छानी में पहुंचे, तो गुलदार खिड़की फांदकर भाग चुका था। वहीं, छानी में बंधी सभी बकरियां मृत पाई गईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।

वन विभाग ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है जो ग्रामीण इलाकों में लगातार निगरानी करेंगे। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से आमजन सुरक्षित रहें।

पीड़ित ग्रामीण ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है और रात में घर से बाहर निकलना भी खतरे से खाली नहीं है।

स्थानीय लोग वन विभाग से अपील कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द पिंजरे या अन्य सुरक्षा उपाय लगाएं ताकि ग्रामीणों और उनके पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

वन विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे रात के समय सावधानी बरतें और किसी भी गुलदार या वन्यजीव की गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।