
रिपोर्ट : संजय जोशी
स्थान : रानीखेत
कड़ाके की ठंड के बीच रानीखेत में मरीजों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से CWC सदस्य व पूर्व विधायक करन माहरा ने गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय को 60 रजाइयां भेंट कीं। इन दिनों क्षेत्र में जबरदस्त सर्दी पड़ रही है। दिन में धूप से थोड़ी राहत जरूर मिलती है, लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए ठंड से बचाव का सबसे बड़ा सहारा गर्म बिस्तर ही है।


पूर्व विधायक करन माहरा ने अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. डी.एस. नेगी, डॉ. दीपक शर्मा और डॉ. अशोक टम्टा को मरीजों के उपयोग के लिए रजाइयां सौंपीं।

इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया, मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। साथ ही अस्पताल कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।


इस अवसर पर करन माहरा ने कहा कि सर्दियों में केवल कंबल ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त नहीं होते, इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों में मरीजों के लिए रजाई उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भिकियासैंण अस्पताल को 20 रजाइयां दी जा चुकी हैं और रानीखेत अस्पताल को 60 रजाइयां प्रदान की गई हैं।


करन माहरा ने भिकियासैंण में पोस्टमार्टम सुविधा को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी के कारण भिकियासैंण और चौखुटिया क्षेत्रों में कई समस्याएं सामने आ रही हैं।


सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत से डॉक्टरों की टीम भेजनी पड़ती है, जिससे रानीखेत अस्पताल की व्यवस्थाएं भी प्रभावित होती हैं। उन्होंने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया।


कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अगस्त लाल साह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

