
स्थान – रानीखेत
रिपोर्टर – संजय जोशी
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) सदस्य श्री करन माहरा ने आज रानीखेत में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।


इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए करन माहरा ने कहा कि खेल केवल मैदान में होने वाली प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिले के युवाओं की प्रतिभा और लगन पर पूरे प्रदेश को गर्व है।


करन माहरा ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन युवाओं में खेल भावना को मजबूत करते हैं और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे टूर्नामेंट उत्तराखंड के खेल भविष्य को नई दिशा देंगे।


टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सर्विसेज क्लब अल्मोड़ा और अल्मोड़ा फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया। मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं मैदान पर टीम भावना और खेल भावना भी देखने योग्य रही।

श्री माहरा ने आशा व्यक्त की कि इस प्रतियोगिता से निकलकर अल्मोड़ा और उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने के लिए समाज और राजनीतिक नेतृत्व को उनके साथ खड़ा रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, “हम युवा खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा जोड़कर खड़े हैं। उनकी मेहनत, हौसले और सपनों का हम सम्मान करते हैं और हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

कार्यक्रम में क्रिकेट प्रेमियों, समाजसेवियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन स्थल पर खेल को लेकर उत्साह और सकारात्मक माहौल बना रहा।
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के संरक्षक श्री हिमांशु उपाध्याय, अनिल गोयल, प्रभात मेहरा, श्री हर्ष गोयल, उपाध्यक्ष श्री हेमंत बिष्ट, पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, भूपेंद्र रावत सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल देव, कुलदीप कुमार और हेमंत रौतेला उपस्थित रहे।

