जसपुर में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर यूथ कांग्रेस का अनोखा विरोध, मुंडन और खून से लिखा ज्ञापन

जसपुर में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर यूथ कांग्रेस का अनोखा विरोध, मुंडन और खून से लिखा ज्ञापन

स्थान – जसपुर
ब्यूरो रिपोर्ट

प्रदेश भर में एक बार फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। जगह–जगह विपक्ष नए–नए तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जसपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर दरी बिछाकर हाथों में पोस्टर–बैनर लेकर धरना दिया और उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान सीबीआई जांच की मांग भी लगातार की गई। धरने में शामिल युवा कांग्रेस प्रवक्ता शुभ चंद्र ने अपने सहयोगी कांग्रेसी साथियों के साथ मुंडन कराकर अपना विरोध दर्ज कराया, जिससे प्रदर्शन ने और भी उग्र रूप ले लिया।

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता आफताब अंसारी और नासिर अली सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने ही खून से देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक पत्र लिखा। इसके बाद यह पत्र जसपुर एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन के रूप में सौंपा गया। ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराई जाए और इसमें शामिल वीवीआईपी सहित सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

कांग्रेसियों ने साफ चेतावनी दी कि जब तक उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलता और दोषियों को सजा नहीं दी जाती, तब तक कांग्रेस सड़कों पर उतरकर दिन–रात आंदोलन करती रहेगी। प्रदर्शन के दौरान सुभाष चौक पर भारी संख्या में लोग जुटे रहे, जबकि प्रशासन की ओर से कानून–व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।