रूद्रपुर में माइंड पावर यूनिवर्सिटी के नए केन्द्र का शुभारम्भ

रूद्रपुर में माइंड पावर यूनिवर्सिटी के नए केन्द्र का शुभारम्भ

रिपोर्ट – राजू सहगल।
लोकेशन – रूद्रपुर.

जिला मुख्यालय रूद्रपुर, उधम सिंह नगर में माइंड पावर यूनिवर्सिटी, भीमताल के नए केन्द्र का भव्य शुभारम्भ महापौर विकास शर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर महापौर ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संस्थान क्षेत्र के युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा कि रूद्रपुर तेजी से एजुकेशन हब के रूप में उभर रहा है। शहर में लगातार नए शिक्षण संस्थानों की स्थापना इस बात का प्रमाण है कि रूद्रपुर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी नई पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि माइंड पावर यूनिवर्सिटी द्वारा यहां केन्द्र की स्थापना किया जाना स्वागत योग्य कदम है, जिससे स्थानीय युवाओं को उच्च शिक्षा और प्रोफेशनल कोर्स के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि किसी भी राष्ट्र और समाज के विकास का सबसे बड़ा आधार शिक्षा है। माइंड पावर यूनिवर्सिटी का संकल्प है कि कोई भी बच्चा स्किल और प्रोफेशनल शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ. योगेश कुमार के विजन के तहत हजारों युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। डॉ. सुरेश कुमार ने घोषणा की कि रूद्रपुर केन्द्र में जरूरतमंद विद्यार्थियों को हरसंभव सहायता दी जाएगी तथा बालिकाओं की शिक्षा में विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से महापौर विकास शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर कम्युनिकेशन के.डी. सिंह, विपिन चंद्र पाण्डे, आदर्श जोशी, माधुरी गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग, अधिकारी, प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।