

स्थान – देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

अंकिता भंडारी हत्याकांड में लगातार VIP संदर्भ और कांग्रेस के धरनों व विरोधों के बीच, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आज भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर सरकार का पक्ष स्पष्ट किया।




मंत्री ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की गई। शुरुआत से ही इस मामले की जांच एसआईटी द्वारा महिला पुलिस अधिकारी की अध्यक्षता में की गई।



सुबोध उनियाल ने यह भी कहा कि सीबीआई जांच की मांग पर न्यायालय ने पहले ही एसआईटी जांच को पर्याप्त और संतोषजनक माना। उन्होंने बताया कि आरोपियों को सजा दिलाने के साथ-साथ जमानत न मिलने के लिए भी न्यायालय में सख्त पैरवी की गई।



कैबिनेट मंत्री ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले में पूरी तरह सतर्क रही और न्याय व्यवस्था को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया गया।




