अवैध गतिविधियों पर नैनीताल पुलिस की सख़्ती, सट्टेबाज गिरफ्तार

अवैध गतिविधियों पर नैनीताल पुलिस की सख़्ती, सट्टेबाज गिरफ्तार

स्थान – हल्द्वानी
ब्यूरो रिपोर्ट

हल्द्वानी। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में थाना बनभूलपुरा पुलिस ने अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में 01 जनवरी 2026 को चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को अवैध सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, गत्ता, पैन और ₹2130 की नकदी बरामद की है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 01/26 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों और अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख़्त अभियान जारी रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून तोड़ने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।