
ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान – हल्द्वानी

काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में बुधवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि, उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान मंत्री के सवालों पर विभागीय अधिकारी स्पष्ट और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर मंत्री visibly नाराज दिखे।


उद्यान विभाग के अधिकारियों से जब मंत्री ने सरकारी योजनाओं की जानकारी पूछी तो अधिकारी जवाब देने में असमर्थ रहे। इस पर मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि अगली बार सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित हों।

कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान भी स्थिति बेहतर नहीं रही। मंत्री विभागीय कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर असंतुष्ट नजर आए।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं हर लाभार्थी तक पहुंचे, इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों और जनप्रतिनिधियों तक योजनाओं की पूरी और समयबद्ध जानकारी पहुंचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ ले सकें।



उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगली समीक्षा बैठक में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हों।

