
स्थान – कालाढूंगी
ब्यूरो रिपोर्ट

गुलजारपुर बंकी में दिनदहाड़े हाथी के दिखाई देने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। हाथियों के आतंक के कारण फसलों को लगातार नुकसान हो रहा है और लोगों की जान-माल के लिए भी खतरा बना हुआ है।


स्थानीय किसान प्रशांत बिष्ट ने बताया कि हाथियों के लगातार इलाके में आने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। आज सुबह से ही हाथी ने गन्ने के खेतों को अपना अड्डा बना लिया है, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है।



तराई केंद्रीय वन प्रभाग के गदगदिया रेंज के वन क्षेत्राधिकारी जगदीश जोशी ने कहा कि विभाग के कर्मचारी फिलहाल निगरानी में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में उचित कार्यवाही की जाएगी ताकि हाथियों से फसलों और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों के करीब न जाएं और किसी भी खतरे की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।


