लंढौरा क्षेत्र में बेकाबू खनन माफिया: बिना परमिशन ओवरलोड डंपरों की दौड़, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

लंढौरा क्षेत्र में बेकाबू खनन माफिया: बिना परमिशन ओवरलोड डंपरों की दौड़, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

ब्यूरो रिपोर्ट

लोकेशन – लंढौरा

क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग डंपरों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुक्कनपुर, भगवानपुर चंदनपुर, टोडा खटका, मुजाहिदपुर सतीवाला और कलियर क्षेत्र सहित लंढौरा के आसपास बिना परमिशन के ओवरलोड डंपरों की धड़ल्ले से आवाजाही जारी है। सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे ये डंपर कभी भी किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं।

राहगीरों का कहना है कि इन भारी वाहनों से सड़क पर धूल उड़ती है और कई जगह मिट्टी गिरने से रास्ता फिसलन भरा व खतरनाक हो जाता है। इससे पैदल यात्रियों, बाइक सवारों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक खनन माफिया न तो पुलिस प्रशासन से डरते हैं और न ही सरकारी नियमों से। ईंट भट्टों की आड़ में बिना किसी परमिशन के बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। सूत्रों के अनुसार इस अवैध गतिविधि से सरकार को हर महीने लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है।

सरकार जहां अवैध खनन पर रोक लगाने के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी ओर लंढौरा क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात तक ओवरलोड डंपरों की आवागमन आसानी से देखा जा सकता है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि क्षेत्र में बढ़ते हादसों के खतरे को टाला जा सके और सरकारी राजस्व को बचाया जा सके।