
स्थान: रानीखेत
रिपोर्टर: संजय जोशी
बयेड़ी पेयजल पम्पिंग योजना में चल रही अनियमितताओं और लापरवाही के विरोध में धूराफाट किसान विकास संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 9वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन को रानीखेत कांग्रेस कमेटी ने भी समर्थन दिया है।
संघर्ष समिति के बैनर तले 27 अक्टूबर 2025 से जारी इस आंदोलन में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवाओं की भागीदारी बनी हुई है। आंदोलनकारियों का कहना है कि विभागीय समझौते के बावजूद कार्य का एक प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ, जिसके चलते जनता फिर से आंदोलन को मजबूर हुई है।



ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की कि जबरन अनशन समाप्त कराने के प्रयास न किए जाएं, बल्कि पहले जनता की पीड़ा को समझा जाए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 20 अगस्त 2024 को हुए दो दिवसीय अनशन के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ हुए समझौते का पालन आज तक नहीं हुआ।
आंदोलनकारियों ने कहा कि उनका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है, वे केवल यह चाहते हैं कि पाइप लाइन और इंफिल्ट्रेशन वैल का कार्य शीघ्र शुरू हो, और जैसे ही काम आरंभ होगा, वे धरना समाप्त कर देंगे।
इस बीच, 1 नवम्बर को योजना के पुनः भूमि पूजन को लेकर ग्रामीणों ने नाराज़गी जताई और इसे “जनता को फिर से ठगने का प्रयास” बताया। प्रशासन की ओर से वार्ता के लिए पहुंचे नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी को ग्रामीणों ने यह कहते हुए लौटा दिया कि अब वार्ता केवल जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी या उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में ही होगी, और वह भी लिखित समझौते के माध्यम से।




इस दौरान आंदोलनकारियों ने भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता अब और ठगे जाने को तैयार नहीं है।
धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक करन माहरा ने आंदोलनकारियों की पीड़ा सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की। करन माहरा के प्रयासों से इंफिल्ट्रेशन वैल के खनन की अनुमति मिल सकी, जिसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया।
वहीं, आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ प्रतिनिधि जनता के संघर्ष का उपहास उड़ाते हुए उन्हें “बरसाती मेंढक” कह रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय और असंवेदनशील टिप्पणी है।

आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे रानीखेत कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी और कई अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने पूर्ण समर्थन का ऐलान किया।
आंदोलन स्थल पर समिति अध्यक्ष पूरन पांडेय, ग्राम प्रधान दीप चंद, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह राणा, पूर्व प्रधान लछि राम, हंसादत्त पांडेय, रणजीत बिष्ट, राम सिंह मेहरा, रूप राम, नंद राम, रामदत्त पांडेय, पुष्पा पांडेय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


