
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन करते हुए डायमंड लीग-2025 फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 27 और 28 अगस्त को होने जा रहे इस बड़े मुकाबले में नीरज तीसरे स्थान के साथ मैदान में उतरेंगे।

27 वर्षीय नीरज ने सिलेसिया चरण में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन उन्होंने सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 पॉइंट्स अर्जित किए और टॉप-3 में जगह बनाई।

शानदार सीजन परफॉर्मेंस
मई में दोहा डायमंड लीग में नीरज ने करियर बेस्ट 90.23 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया।

जून में पेरिस डायमंड लीग में उन्होंने 88.16 मीटर का थ्रो कर पहला स्थान अपने नाम किया।
पोलैंड के सिलेसिया राउंड में वे अनुपस्थित रहे, लेकिन उनके पिछले प्रदर्शन ने उन्हें फाइनल तक पहुंचा दिया।

ब्रसेल्स राउंड से फर्क नहीं पड़ेगा

22 अगस्त को ब्रसेल्स में डायमंड लीग का आखिरी राउंड होना है। हालांकि, नीरज इसमें खेलेंगे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं है। फिर भी उनकी फाइनल स्टैंडिंग टेबल पर इसका असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वे पहले ही ज्यूरिख फाइनल में क्वालिफाई कर चुके हैं।

फिटनेस और तैयारी

फिलहाल नीरज चोपड़ा चेक रिपब्लिक में ट्रेनिंग कर रहे हैं और सूत्रों के मुताबिक वह पूरी तरह फिट हैं। यही नहीं, फाइनल के बाद वह अगले महीने होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी उतरेंगे।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिताब बचाने की चुनौती
नीरज 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करेंगे। पिछले साल बुडापेस्ट में उन्होंने 88.17 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल जीता था।

डायमंड लीग क्या है?
डायमंड लीग एथलेटिक्स का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसमें 16 इवेंट्स शामिल होते हैं। हर साल मई से सितंबर तक यह अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाता है। खिलाड़ियों को हर इवेंट में प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट्स मिलते हैं और टॉप-10 में रहने वाले खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिलती है। विजेता को ट्रॉफी और आकर्षक कैश प्राइज दिया जाता है।

