उत्तराखंड बोर्ड की सुधार परीक्षा 4 अगस्त से, नैनीताल जिले के 8 केंद्रों पर होंगे एग्जाम

उत्तराखंड बोर्ड की सुधार परीक्षा 4 अगस्त से, नैनीताल जिले के 8 केंद्रों पर होंगे एग्जाम

लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी

उत्तराखंड बोर्ड की सुधार परीक्षा 4 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। नैनीताल जनपद में इस परीक्षा में करीब 2,000 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।

सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी

शिक्षा विभाग ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। हल्द्वानी खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी ब्लॉक से हाईस्कूल के 444 और इंटरमीडिएट के 357 कुल 801 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।

जिले भर में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक ब्लॉक में एक केंद्र निर्धारित किया गया है। हल्द्वानी में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

तारा सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी, उचित बैठने की व्यवस्था और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।


परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे समय से केंद्र पर पहुँचे और नियमों का पालन करें।
परीक्षा तिथि: 4 से 11 अगस्त | समय: सुबह 10:00 – दोपहर 1:00 बजे तक