
स्थान : देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में आयोजित ‘कृषक संवाद’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने किसानों के हित में कई अहम घोषणाएं कीं।


मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 20वीं किस्त की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। इस धनराशि का वितरण स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।


सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार भी किसानों के कल्याण को लेकर पूरी तरह समर्पित है।

प्रदेश में एप्पल और कीवी की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष मिशन चलाया जा रहा है, जिससे काश्तकार मालामाला उत्पादन कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।

इसके अलावा, पॉलीहाउस निर्माण के लिए भी किसानों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे वे बेहतर उत्पादन कर सकें।



इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार ने कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

